लालगंज आज़मगढ़ । मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता जगह जगह कैम्प आयोजित कर लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम मे आज रविवार को पार्टी के निर्देश पर चिरकिहिट गाँव के प्राइमरी पाठशाला पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाता व मतदाता सूची मे छूटे या नाम कटे मतदाताओ का नया फार्म भरवाकर वोटर बनवाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई की सभी 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाता या मतदाता सूची मे छूटे मतदाता अपने अपने गाँव के B.L.O से सम्पर्क करके जल्द से जल्द वोटर फॉर्म प्रारूप 6 व 8 भरवा लें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव मे आप सभी नए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। विभिन्न स्थानों पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं वहाँ भी जाकर यह कार्य कराया जा सकता है।
Home / BREAKING NEWS / चिरकिहिट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राइमरी पाठशाला पर लगाया कैम्प
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …