लालगंज आजमगढ़”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कामोर्लन केशव भवन लालगंज में अमृत महोत्सव के संबन्ध में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्रीमान सुनेश शुक्ल जी एवं शैक्षिक महासंघ उ०प्र० के प्रदेश मंत्री कुल सूचिव राजकीय इंजीनिरिंग कालेज आजमगढ़ डा० अम्बरीश सिंह जी, विभाग प्रचारक श्रीमान सुशील जी, जिला प्रचारक श्रीमान अवनीश जी, नगर प्रचारक श्रीमान मनीष जी. राजूनी कान्त त्रिपाठी, प्रदुग्न सोनवर, अबु ज़ैद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
असत महोत्सव 19 नवम्बर रानी लक्ष्मीबाई के जगत से प्रारम्भ होकर 19 दिसम्बर को विनस रामप्रसाद विस्मिल के बलिदान दिवस तक चलेगा। इस बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर भारत माता पूजन और बन्देमातरम गायन एने स्वतन्त्रता के समर का इतिहास भारत का गौरवशाली इतिहास आबादी में अपने लिने का योगदान बताया जाएगा। इसके लिए लालगंदन जिले में स्वाधिनता का अभूत महोत्सव समिति जिले से लेकर ग्राम स्तर तक समिति का गठन हुआ हे समिति के माध्यम से उपरो कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग