लालगंज आजमगढ़। उ0प्र0 सरकार द्वारा युवाओं के स्व उद्यमिता के सपने को साकार करने के लिये स्थापित
किये जा रहे इन्क्यूबेशन सेन्टर के लिये देवगांव आजमगढ़ के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन किया गया है। इस सेन्टर की स्थापना के लिये शासन द्वारा न केवल आर्थिक सहयोग दिया गया है अपितु समय-समय पर इस सेन्टर को अग्रणी बनाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में स्थापित किये जा रहे इन्क्यूबेशन सेन्टर का
मूल उद्देश्य नवयुवकों के हुनर एवं योग्यता को बढ़ावा देते हुए रोजगार सृजन करना है। इस इन्क्यूबेशन सेंटर में आस-पास के विभिन्न जिलों एवं देश-प्रदेश के नव युवक-युक्तियां
अपने इनोवेटिव विचार को उत्पाद तकनीकी सेवाओं को मूर्तरूप देंगे। संस्थान के निदेशक प्रो0 बी0 के0 त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यता IOT, Solar Energy, Agriculture टेक्नोलाजी के क्षेत्र में संस्थान स्थापित होने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा उ0प्र0 स्टार्टअप परियोजना के अन्तर्गत नवाचार के लिए वित्तीय सहायता दिलने में मदद की जाएगी। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन के प्रतिनिधि आरूष मुंशी एवं अंकित ने आज इस इन्क्यूबेशन सेन्टर में पंजीकृत होने जा रहे स्टार्टअपस् से संवाद किया एवं उनकी बेहतरी के लिये सुझाव भी दिये। संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के अलावा अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्रा भी अधिक से अधिक संख्या में संस्थान में स्थापित होने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर का लाभ ले पाएंगे। इसके लिए संस्थान द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में इन्क्यूबेशन सेन्टर के समन्वयक डॉ0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, चैतन्य निधि, अमित भास्कर, डॉ0 अनुराग उपाध्याय, श्री अमित कुमार, बृहस्पति सिंह एवं अन्य ने अपना सहयोग प्रदान किया।