नगर पंचायत लालगंज में मंडल उपाध्यक्ष सभासद गौरव कुमार रघुवंशी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में शक्ति केंद्र लालगंज पश्चिमी, बूथ नंबर 307 सिविल लाइन में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “सुझाव आपका संकल्प हमारा”अभियान के तहत लोक संकल्प पत्र में जन-जन की भागीदारी के लिए लिखित सुझाव विभिन्न लोगों द्वारा सुझाव पेटिका में डाला गया। मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत त्रिपाठी ने कहा की 2017 के चुनाव में लोक संकल्प पत्र के द्वारा किए गए संकल्प को 95% राज्य सरकार ने पूर्ण किया है 2022 के चुनाव में जारी किए जाने वाले लोक संकल्प पत्र में जन जन की भागीदारी, अन्त्योदय हित एवं राष्ट्रहित के लिए सुझाव सुनिश्चित हो सके इसके लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर सुझाव पेटिका का वितरण किया जा रहा है । इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक विशाल प्रताप, मंडल उपाध्यक्ष गौरव कुमार रघुवंशी, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार मोदनवाल, सौरभ सिंह, धनंजय, सेवक, रामचंद्र, सोनू, साहिल, विशाल, मोहित, रवि सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / सुझाव आपका संकल्प हमारा”अभियान के तहत लोक संकल्प पत्र में जन-जन की भागीदारी के लिए लिखित सुझाव विभिन्न लोगों द्वारा सुझाव पेटिका में डाला गया
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …