आज बुधवार को भोर में 5:00 बजे के करीब लाइन से आजमगढ़ की ओर सेंकई ट्रकें नेशनल हाईवे 233 पर वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही थी कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार में एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिसके परिणाम स्वरूप पीछे से आ रहा ट्रक दूसरे ट्रक में टकरा गया जिससे खलासी 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रामचरन निवासी नागनाथ हरैया जट्टा, रावर्ट्सगंज सोनभद्र की मौत हो गई जबकि चालक सनाउल्लाह पुत्र अब्दुल वहीद निवासी शिवतारा आलापुर अंबेडकरनगर बाल-बाल बच गया। आनन फ़ानन में पहुँची पुलिस ने शव को को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …