आजमगढ़ फूलपुर/मास्क चेकिंग अभियान जोरों शोरों पर शुरू हो चुका है और दुकानदारों में मची अफरा-तफरी कोविड-19 पालन कराने में फूलपुर पुलिस प्रशासन से लेकर तहसीलदार पूरी तरह से सख्ती से पेश आ रहे हैं और जहां फूलपुर में कोतवाली से सटे लगभग 50 मीटर की दूरी पर रात 8:00 बजे तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचे और हर एक दुकान नजर डाली लेकिन कई दुकानदारों ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाए थे और तो और तहसीलदार बाबू साहब ने दुकानदारों के एक ना सुनी दुकानदार हाथ फायर जोड़ते रहे।
लेकिन तहसीलदार बाबू साहब ने फूलपुर में हद कर दिया दुकानदारों की एक ना सुनी हल से लेकर रोड पर लगे किराना स्टोर से लेकर जनरल स्टोर तक चालान काट दिया जबकि दुकानदार ने कहा एक बार माफ कीजिए और ऐसी गलती नहीं होगा और हम अपने चेहरे पर हमेशा मास्क लगाएंगे लेकिन तहसीलदार बाबू साहब अपने जोश हवास के साथ टीम के साथ पहुंचे कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर दुकानदारों का चालान काट कर अपने आप को तहसीलदार बाबू समझ रहे हैं जहां एक तरफ बेरोजगारी भत्ता ठंड का प्रकोप जारी रहा तो वहीं चुनाव आते ही हर अधिकारियों का पारा गर्म हो गया है जिससे तहसीलदार बाबू ने कहा कि आज नोटिस हर दुकानदारों को नोटिस भेजी जाएगी कि कितने का चालान काटा गया है जिन दुकानदारों लोगों का मास्क नहीं लगा है चेहरे पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और जब हमने कई दुकानदारों से सच्चाई जानने की कोशिश की तो दुकानदारों ने बताया कहा कि तहसीलदार बाबू साहब अपने आप को नवाब समझ रहे हैं।
दुकानदार भाइयों ने कहा की तहसीलदार बाबू साहब से हम लोगों ने हाथ पैर जोड़कर माफी मांग रहे थे की ऐसी गलती दोबारा नहीं होगा लेकिन तहसीलदार बाबू का पारा गरम था और कई दुकानदारों का चेहरे पर मास्क ना लगाए हुए थे हम लोगों का चालान काट दिया और जब पूछा कि कितने का चालान काटा गया लेकिन तहसीलदार बाबू साहब का जवाब मिला किस सोमवार के दिन आप लोगों को नोटिस मिल जाएगी।
आंखों देखा ताजा मामला सामने आया है कि फूलपुर के जगदीशपुर पुल पर मास्क अभियान जोरो जोरो पर चल रहा है कई लोगों का कट गया चालान घूमने फिरने वाले वहां से चलने वाले लोगों का कट गया चालान लोग परेशान रहे पुलिस प्रशासन से कहा कि आज जाने दो साहब कल हमारे चेहरे पर मांस के दिखाई देगा जब भी वाहन से निकलेंगे चेहरे पर मास्क अवश्य के लगाएंगे और कोविड-19 का पालन करेंगे।
लेकिन फूलपुर की पुलिस प्रशासन चलने वाले यात्रियों की एक ना सुनी दर्जनों लोगों का मासिक चेकिंग अभियान के तहत चालान काट दिया गया वहीं लोगों में आक्रोश जारी रहा।
*फूलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट श्यामलाल मौर्य*