स्थानीय थाना क्षेत्र के मीर अहमद पुर तिलक विकास खण्ड फूलपुर तहसील मार्टिनगंज में कोरोना गाईड लाईन नियमों का पालन करते हुए ग्रामीणों ने कोटेदार राजेश कुमार यादव सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर समय समय पर राशन नहीं देते हैं सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने राशन न मिलने को लेकर जमकर हगांमा खड़ा कर दिया मौके पर ग्राम प्रधान संदीप कुमार यादव ने ग्रामीणों के साथ खड़े होकर प्रदर्शन करवाया मौके पर गांव के मजनू यादव ने बताया कि सालों से राशन बाटने में हिल्ला हवाली करते चले आ रहे हैं राशन लेने के लिए बार बार कोटेदार के यहां चक्कर लगाना पड़ता है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों से समय समय पर अंगूठा लगवा लेते हैं अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं मिलता वहीं स्वयं सेवा के अध्यक्ष व सचीव बृजबाला का कहना है कि हम बारह समूह चलाते हैं एक बार राशन मार्च में मिला था और दिसम्बर में मिला उसके बाद आजतक बच्चों का कोई राशन वितरण नहीं किया गया
मौके पर गांव के राजेश चौहान,राम प्रताप यादव, राजेश राजभर,फिरतू गौतम, हरिओम चौहान हिरौती देसी, सुमन चौहान,सुमनबाला, नूरजहां आदि लोगों की भीड़ इकट्ठा रही।