लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ सक्रिय हो गयी है इसी क्रम में बसपा भी मैदान में उतर गयी और लोगों से जनसम्पर्क कर लोगों को जागरूक कर रही है इसी क्रम में आज लालगंज के विधायक आज़ाद अरीमर्दन व सांसद संगीता आज़ाद ने लालगंज के बैरिडिह व विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया इस अवसर पर विधायक आज़ाद अरीमर्दन ने कहा की बसपा की सरकार ने अपने शासनकाल में सर्व समाज को लेकर चलने का काम किया है साथ ही उन्होंने कहा की आज पूरे प्रदेश से कानून व्यवस्था खत्म हो गया है। केवल धर्म जात के नाम पर राजनीति हो रही है। लेकिन जब प्रदेश में बसपा की सरकार रही तो सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने किया । उन्होंने कहा की लालगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओ के द्वारा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा और लोगों की अपार स्नेह और आशीर्वाद से ये तय है की अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की होगी बसपा ने कभी भी धर्म की राजनीति ना ही किया और ना ही करेगी इस मौक़े पर सांसद संगीता आज़ाद ने सभी से लालगंज से बसपा के प्रत्याशी आज़ाद अरिमर्दन को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की इस अवसर पर लालगंज विधायक आज़ाद अरीमर्दन के साथ सांसद संगीता आजद , सोहराब अहमद, महमू खान, अबुल कलाम,अबू तारिक,कमलेश राजभर , मोहम्मद ताबिश , मिर्ज़ा जमालुद्दीन , मिर्ज़ा जावेद , मिर्ज़ा अदनान, मिर्ज़ा रजी व मिर्ज़ा काशिफ़ सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की …