आजमगढ़: सातवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के आलावा आजमगढ़ मऊ विधान परिषद के इलेक्शन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग की जा रही है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि 2 दिन में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और यह 21 फरवरी तक जब तक नामांकन चलेगा तब तक लगा रहेगा।
आजमगढ़ में तीन मार्च को एमएलसी व सात मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कई तैयारियां की हैं। विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट की मेहंदी कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। डीएम ने बताया कि आजमगढ़ में पिछले चुनाव में 600 बूथों को चिन्हित किया गया है जहां पर किसी न किसी कारण से वोटिंग कम हुई थी। इसमें वालेंटियर्स महिलाओं को मेहंदी लगा कर चुनाव के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं अवांछनीय तत्वों पर भी शिकंजा कसा गया है। शस्त्र लाइसेंस के इस्तेमाल पर भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। कारतूसों की खरीद-फरोख्त पर भी कड़ाई की गई है। जिसकी भी लापरवाही मिलेगी उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पिछले डेढ़ 2 माह में करीब 2 से ढाई सौ लोगों को जिला बदर भी किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से दो चरणों मे निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है l आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 04 फरवरी, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, नाम निर्देशन की जांच की तिथि 14 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी, मतदान का दिनांक 03 मार्च, मतदान का समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, मतगणना का दिनांक 12 मार्च तथा 15 मार्च से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।