भारतीय मूल के ब्रुनेई के व्यवसाई शमीम अहमद उर्फ लड्डन के प्रयास से और इंडियन एंबेसी के आलोक सर के प्रयास से पूर्वांचल के 139 लोगो को आज पहली बार रायल ब्रूनेई एयरलाइन्स बुक कर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारने पर यात्रियों में भी उत्साह दिखाई दिया। ब्रूनेई से भारत वापस आए लोगो ने कहा पहले 1 लाख से उपर का टिकट लगता था और कई जगह वाया हो कर आना पड़ता था। आज शमीम भाई की वजह से मात्र 40 हजार रुपए में वाराणसी एयरपोर्ट पर उतर कर अपने घर बहुत आराम से पहुंच जाएंगे और पैसेंजर भी खुश दिखे। इस अवसर पर व्यवसाई शमीम अहमद भी उनके साथ मौजूद रहे उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि यहां निरंतर फ्लाइट आकर उतरे और लोगों को पूरी तरह सहूलियत प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी की अगली फ्लाइट मई में आने की संभावना है। उन्होंने मांग की कि यहां निरंतर जनता के आसानी को देखते हुए फ्लाइट की सुविधा बहाल हो जाए तो लोगों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी।