पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगांव मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में हस्बुल तलब उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी पल्हना व पीआरवी 3854 के हे0का0 जय शंकर यादव व हो0गा0 सन्तोष कुमार पहुँचे। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण शनिवार की रात समय करीब 10 बजकर 10 मिनट पर निहोरगंज मेहनाजपुर रोड़ पर शेखपुर बछौली बैरियर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक आई- 20 कार सिल्वर रंग मेहनाजपुर की तरफ आती दिखाई दी । जिसे रोकने पर चेकिंग के लिए वाहन से बाहर निकलने के लिए कहा गया तो सभी निकल कर भागने के प्रयास किये किन्तु सभी पुलिस बल द्वारा घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम विवेक सिंह उर्फ मोनू पुत्र विनोद सिंह निवासी परिसीनीया थाना मेहनाजपुर बताया जिसके पास से एक अदद पिस्टल, 16 अदद जिन्दा कारतूस व 26100 रूपये व 3 अदद मोबाइल बरामद हुआ । दूसरा व्यक्ति अभिषेक दिक्षित पुत्र संजय कुमार दिक्षित निवासी नायकडीह पो0 सोनियापार थाना खानपुर जिला गाजीपुर जिसके तलाशी से 06 अदद जिन्दा कारतूस व 1 मोबाइल बरामद हुआ । तीसरा व्यक्ति पंकज सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह निवासी चिलबिला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके जामा तलाशी से 06 अदद जिन्दा कारतूस व 1 मोबाइल बरामद हुआ । चौथा व्यक्ति संदीप सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मेहनाजपुर मार्केट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ की तलाशी से 04 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद मोबाइल बरामद हुआ । पाँचवे व्यक्ति चालक नें अपना नाम गोपी मौर्य पुत्र रामजतन निवासी गौसपुर परमदा थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया जामा जिसके तलाशी से 3 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोबाईल बरामद हुआ तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो डैशबोर्ड से 5 अदद जिन्दा कारसूत बरामद हुआ । कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्तियो नें बताया कि हम लोग खण्डवा एमपी से तथा अपने साथी बृजेश दूबे पुत्र घुरभरन दूबे निवासी दण्डहल थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ से शस्त्र कारतूस खरीद कर तस्करी करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगाँव, उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह, हे0का0 संजय कुमार दूबे, का0 कुलदीप कुमार वर्मा, का0 सतेन्द्र सिंह, हे0का0 जय शंकर यादव, हो0गा0 संतोष कुमार शामिल रहे।