लालगंज विधान सभा के ठेकमा ब्लॉक के सराय मोहन भैंसकुर,सराय मोहन, भीरा, छतरपुर, सरवा,अहरौली आदि गांव में किया गया जनसंपर्क। बहुजन समाज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष गुफरान अहमद के नेतृत्व में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क करते हुए बहुजन समाज पार्टी के दौर की उपलब्धियों को गिनाया और पप्पू आजाद के लिए वोट मांगा उन्होंने कहा कि पप्पू आजाद के विधायक रहते क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न हुई उन्होंने फर्जी sc-st आदि नहीं लगवाया।और साथ डा फरीद, एंद्रबली मास्टर,अमीरुद्दीन,मेराज,अरशद आदि लोग उपस्थित रहे।