आजमगढ़ 21 फरवरी– जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने आज अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल पुलिस चौकी के अंतर्गत जहरीली शराब से हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की।अवगत कराया गया था कि जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई है। लेकिन जिलाधिकारी ने जब ग्रामीणों के बीच जाकर घटना की सत्यता का पता लगाया तो परिजनो ने अवगत कराया कि एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है तथा दूसरी एक और मौत 2 दिन पहले हुई थी l जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 3 है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 20 से 30 गांवो में आशा की टीम लगाकर घर-घर पता कराया जाए कि जहरीली शराब कितने लोगों ने पी है तथा कितने बीमार हैं। उनको जिला अस्पताल भेजकर उनके स्वास्थ्य की देखरेख की जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि गंभीर मरीजों का डायलिसिस कराई जाए।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में भर्ती गंभीर एवं अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए मरीजों से बात किया तथा चिकित्सकों को लगातार उनका चेकअप करते रहने का निर्देश दिया l
जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में लगभग 40 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 6 से 7 लोगों की डायलिसिस की जा रही है, बाकि सभी नार्मल कंडीशन में है।
चिकित्सकों का कहना है कि वे लोग जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस पूरी घटना में जो भी शामिल है, उनके विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि शराब के ठीके से सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके मालिक को भी रात तक पकड़ लिया जाएगा l उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों का प्राथमिक दायित्व था, जिन्होंने गंभीर शिथिलता दिखाई है, उनके निलंबन की संस्तुति कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया कि जो भी खबरें चलाई जा रही है, उसकी पुष्टि अवश्य कर लिया जाए l जो भी मीडिया द्वारा रिपोर्ट की जाएगी, उसको गांव में जाकर पुष्टि कराई जाएगी ।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिया कि देर रात्रि तक रुक कर मरीजों का हाल चाल लेते रहें, उनके खाने-पीने की व्यवस्था करें एवं कोई आपात स्थित हो तो हमें तत्काल सूचित करें।
——–जि0सू0का0आजमगढ़-21-02-2022——–