लालगंज(आज़मगढ़ )स्थानीय तहसील का मुआयना करने आए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी परिसर में गाय को देखकर भड़क गए ।जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी शनिवार को तहसील का मुआयना करने आए तहसील में घूम रही गाय को देखकर भड़क गए ।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गाय पकड़ कर बाधने तथा मालिक के आने पर दस हजार रुपया जुर्माना लगाने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी परिसर का भ्रमण करते हुए अधिवक्ता संघ की तरफ आ गए ।जिलाधिकारी को अपने बीच पा कर विजय प्रकाश पाण्डेय तहसील बार अध्यक्ष वही दी बार अध्यक्ष,राजनाथ यादव ,नगेन्द्र सिंह ,देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ,प्रसिद्ध नारायन सिंह संतोष राय प्रशांत रायरायअहेमर वकार मनोज राय सहित कई अन्य अधिवक्ताओ ने ग्रामीण न्यायालय की स्थापना, जर्जर भवन को गिराने ,जर्जर भवन के मलवे को संघ भवन के सामने से हटवाने सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया ।कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद ने राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल को शून्य घोषित किए जाने की शिकायत किया ।जिलाधिकारी लोगो की शिकायत सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।जिलाधिकारी द्वारा तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुआयना किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज(आज़मगढ़ )स्थानीय तहसील का मुआयना करने आए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी परिसर में गाय को देखकर भड़क गए
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …