लालगंज (आजमगढ़)। आज शुक्रवार को दोपहर बाद 4 बजे के करीब सैयद मलिकपुर में नेशनल हाईवे-233 क्रॉस करके अपने घर बसही अकबालपुर जा रही बालिका को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल अवस्था में वहीं पड़ी हुई थी कि किसी गांव के व्यक्ति ने उसे घायल अवस्था में देखने के बाद इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका माधुरी (२२) पुत्री नारायण परिवार में पड़ी शादी को लेकर सामान लेने देवगांव बाजार आई हुई थी कि आज शुक्रवार को 4 बजे के करीब वापस घर जाते समय नेशनल हाईवे-233 पर हादसे का शिकार हो गई। ग्राम प्रधान सालेहीन ने बताया कि उपरोक्त स्थान पर काफी हादसे हो रहे हैं लोग बार-बार अंडरपास बनवाए जाने की मांग किए लेकिन इसकी अनदेखी कर दिए जाने की परिणति है कि बार-बार यहां हादसे हो रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल से परिजन मृतका माधुरी का शव लेकर घर पहुंचे हैं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Home / BREAKING NEWS / सैयद मलिकपुर मे NH-233 क्रॉस करके बसही जा रही बालिका को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …