चौकी प्रभारी लालगंज अनुपम जायसवाल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र रोकथाम व थाना देवगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 124/22 धारा 379 IPC से गिरफ्तारी व बरामदगी माल मसरूका व अभियुक्ता के कस्बा लालगंज के टिकरगाढ़ हाईवे पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि कस्बा लालगंज में कपड़े की दुकान से पर्स चोरी करने वाली महिलायें जो इस चोरी मे संलिप्त हैं। दोबारा फिर घटना कारित करने के लिए कस्बा लालगंज स्थित संस्कार मैरेज लान के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस ने संस्कार मैरेज लान पहुँच कर एक साथ खड़ी तीन महिलाओं को घेरकर व आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ लिया गया। पकड़े गयी महिला का नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम मोहनी पत्नी छेदी उम्र करीब 30 वर्ष बताया उसके हाथ मे एक छोटा बच्चा भी है। दूसरी ने अपना नाम संजू पत्नी विश्वनाथ उम्र करीब 32 वर्ष और तीसरी उम्र करीब 28 वर्षीय महिला ने अपना नाम सोम्मर पत्नी गरीब बताया। तीनों रेहड़ी पतरही बाजार थाना चंदवक जनपद जौनपुर की निवासी हैं। सोम्मर के हाथ मे भी एक छोटा बच्चा है। महिला कान्स्टेबल के द्वारा आड़ में ले जाकर जामा तलाशी की गयी तो महिला मोहिनी के पास से 470 रुपये नगद व तीन पासपोर्ट साईज की फोटो पाया गया। पकडी गयी दूसरी महिला संजू के पास से 670 रुपया बरामद हुआ तथा तीसरी महिला सोम्मर की तलाशी से 620 रुपया बरामद हुआ। हिकमत अमली से बरामद सुदा पैसे के बारे मे पूछे जाने पर तीनो ने एक स्वर मे बतायी कि हम लोग लालगंज व अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारो मे अपने छोटे बच्चो के लेकर भीख मांगते हैं और मौका पाकर दुकानो में घुसकर चोरी करते है। दिनांक 1 मई 2022 को दोपहर के समय लालगंज कस्बे में एक कपडे की दुकान् पर कुछ महिलाऐ कपडा खरीदारी कर रही थी कि पीछे से हम तीनो उस दुकान पर पहुंचीं और उस औरत के अगल बगल बैठ गये और दुकान से हम लोग भी कपडे खरीदने का नाटक किया। मौका पाते ही हम तीनो के द्वारा चलाकी से उस औरत का पिंक रंग का पर्स चुरा लिया व उस पर्स मे करीब 2000 रुपये थे जो हम तीनो बराबर बराबर बांट लिये।
पकड़ी गई अभियुक्ताओं को थाना स्थानीय पर पंजीकृत अपराध संख्या 124/22 धारा 379 भादवि का बोध कराते हुए समय करीब 9 बजकर 20 मिनट पर महिला कान्स्टेबल के द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया और उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुपम जायसवाल चौकी प्रभारी लालगंज, कांस्टेबल मेराज अली,कां कमलेश सरोज थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग