दिनांक 8.5.2022
एक वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रू.का इनामिया अपराधी गिरफ्तार
थाना- गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- अभियुक्त एक शातिर वाहन चोरी व चोरी करने का अभ्यस्त मनबढ़ गुण्डा किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 29.7.21 की रात में अपने साथी करिया उर्फ नाटे उर्फ हारून पुत्र मुख्तार निवासी कोहडौरा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ व मुहम्मद नदीम पुत्र मुहम्मद अजीम वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकरनगर मोहल्ला थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ के साथ रात्री गस्त में लगे पुलिस पार्टी को इनोवा वाहन से कुचलकर जान से मारने का प्रयाश करने तथा तमंचे से फायर कर भाग गए थे जिसके सम्बन्ध में दिनांक 30.7.21 को थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.148/21 धारा 307,411,413,414,420,467,468,471 IPC का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है उक्त वांछित अभियुक्त शहनवाज बादस्तूर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था जिसकी स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी | जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है –
(1)मु.अ.सं.140/17 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
(2)मु.अ.सं.NIL/2020 धारा 3(1)उ.प्र.गुण्डा अधिनियम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
(3)मु.अ.सं.148/21 धारा 307,411,413,414,420,467,468,471 IPC थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
(4)मु.अ.सं.135/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
2.गिरफ्तारी की विवरण – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी /पुरूस्कार घोषित की गिरफ्तारी के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गम्भीरपुर श्री राम प्रसाद बिन्द के निर्देशन में उ0 नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराहियान के सैनिक ढाबा पर मौजूद थे कि मुखविर द्वारा सूचना मिली कि शातिर एवं वांछित तथा पुरूस्कार घोषित अपराधी मुहम्मद शहनवाज पुत्र मुहम्मद गुड्डू उर्फ फैयाज निवासी ग्राम अबूसईद पुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ जायका ढाबा के पास जित्तूगंज मोड के करीब असलहे के साथ मौजूद है कि मुखविर की इस सूचना पर इनामिया अपराधी मुहम्मद शहनवाज पुत्र मुहम्मद गुड्डू उर्फ फैयाज निवासी ग्राम अबूसईद पुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है गिरफ्तारी के समय माननीय उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। आवश्यक अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है
3.पूछताछ का विवरण- अभियुक्त द्वारा अपना जुमर स्वीकार करते हुए गलती की बार बार माफ़ी मांगी जा रही है |
4.पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 135/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ
5.गिरफ्तार अभियुक्त . शहनवाज पुत्र मुहम्मद गुड्डू उर्फ फैयाज निवासी ग्राम अबूसईद पुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष
6.बरामदगी- अभियुक्त शहनवाज पुत्र मुहम्मद गुड्डू उर्फ फैयाज निवासी ग्राम अबूसईद पुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ |
7.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
(1) उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल
(2)HC राजेश यादव
(3)का. सौरभ सरोज
(4)का.उदयभान गुप्ता थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ