आज मंगलवार को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर गांव के ग्रामीण प्रातः शौच आदि करने के लिए गांव में स्थित पोखरे के पास गए कि एक शव पानी में तैरते हुए देखकर पूरी तरह हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना देवगांव कोतवाली पुलिस को देने पर कोतवाल देवगांव शशि मौलि पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा उन्होंने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी शिनाख्त देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव के 41 वर्ष के धर्मेंद्र चौहान पुत्र कमला चौहान के रूप में हुई जो घर से दो-तीन दिन से लापता बताया जा रहा था। ग्राम प्रधान संजय चौहान ने बताया कि मृतक उसके गांव तरफकाजी गांव का 41 वर्षीय धर्मेंद्र चौहान पुत्र कमला चौहान है। उन्होंने बताया कि मृतक दो भाई हैं उसके छोटे भाई का नाम स्वामीनाथ चौहान है। मृतक के 3 पुत्र पुत्रियों में एक बच्ची और दो बच्चे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक लिखा पढ़ी की जा रही है तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …