लालगंज (आजमगढ़)। एसडीओ विद्युत नवरत्न राम ने बताया कि लालगंज रूरल सब स्टेशन में लगा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से उसके स्थान पर बुधवार को 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस क्रम में बुधवार को देवगांव, सरावां, लहुआं, गोसाई की बाजार चारों फीडरों पर सप्लाई सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक बाधित रहेगी। उपरोक्त जानकारी एसडीओ लालगंज नवरत्न राम ने प्रदान की है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव समेत चार फीडरों की विद्युत सप्लाई बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक रहेगी बाधित, एसडीओ ने दी जानकारी।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …