ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन मार्टिनगंज/ आजमगढ़ विकासखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर आयोजित की गई कार्यशाला में गांव में स्वच्छता अभियान से लेकर विकास तक विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।
विकासखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के बारे में बिंदुवार चर्चा की गई उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ और समृद्ध बनाने के लिए ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत को एकीकृत के रूप में विकास करना चाहिए खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा द्वार मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना एवं ग्राम पंचायत मैं विकास के बिंदुओं पर चर्चा की एपीओ मनरेगा द्वारा ओमकार यादव द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य विस्तार से चर्चा की गई उन्होंने कहा कि कार्यों को विस्तार पूर्वक करने से गांव में वृद्धि और विकास की गंगा बहेगी और रोजगार भी उत्पन्न होगा इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव ओमेंद्र मोहन सिंह रामकरण कैथल प्रवेश यादव गौरी शंकर यादव दिनेश मौर्या सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवक उपस्थित थे