लालगंज आजमगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप इस समय अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है इसी क्रम में बैरीडीह गांव में किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सेक्रेटरी, प्रधान आदि ने किसान क्रेडिट बनवाने वाले इच्छुक लाभार्थियों का फार्म आदि भरवाया। इस अवसर पर काश्तकारों ने काफी उत्सुकता देखी गई। और लोगों ने बढ़ चढ़ कर किसान क्रेडिट बनवाने के लिए कैंप में पहुंचकर अपने फार्म को पूर्ण करवाया।
आपको बता दें शासन की मंशा है कि कोई भी काश्तकार किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित न रहने पाए ताकि उसे खेती बाड़ी करने में कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बैरीडीह गांव में भी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपने फार्म भरे।
इस मौके पर बैरीडीह गांव के सेक्रेटरी प्रमोद सरोज,अजीम अहमद, सोप्फन अहमद, बैरीडीह ग्राम प्रधान रईस अहमद उर्फ चुन्नू, मिर्ज़ा तारिक बेग पत्रकार तथा कृषि विभाग के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग