लालगंज तहसील क्षेत्र के सराय मारूफ के फिरतू राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज की सांसद संगीता आजाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद ने शिक्षा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिसके बल पर सभी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है, बगैर शिक्षा ग्रहण किए प्रगति संभव नहीं है। पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने भी शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मन लगाकर शिक्षा अर्जित करें क्योंकि शिक्षा ही प्रगति की कुंजी है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण भारती ने की। बच्चे पुरस्कार पाकर काफी प्रसन्न चित्त नजर आ रहे थे। इस अवसर पर पतिराजी देवी, शोभनाथ एडवोकेट, विनोद कुमार, मास्टर विश्वजीत, अजय कुमार तथा सतीश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रबंधक अशोक कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग