शिक्षा ही है विकास की कुंजी: कामरेड हामिद अली एडवोकेट
लालगंज न्यू हाइवे चौराहा के पश्चिम मास ट्यूटोरियल कोचिंग क्लासेस व ए.आर.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट का हामिद अली एडवोकेट व मुसाफिर प्रधान के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा के बगैर मानव तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इसलिए शिक्षा पर विशेष बल दिया जाना चाहिए हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त संस्थान शिक्षा की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेगा। उन्होंने कहा जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक विकास की बात ही बेमानी है। इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी प्रकार मुसाफिर प्रधान ने भी शिक्षा के अर्जित किए जाने पर बल दिया तथा लोगों से बच्चों को पढाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिसके माध्यम से हम सभी युद्ध जीत सकते हैं चाहे वह गरीबी के विरुद्ध युद्ध हो या अज्ञानता के खिलाफ जंग। जब तक हम अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे तब तक कोई भी जंग जीत नहीं पाएंगे।
इस अवसर पर आलोक पासवान, राजेंद्र सर, रविन्द्र सर, सुरेन्द्र सर, अतुल सर, संतोष सर, डाक्टर राम चंद्र चरक हॉस्पिटल, समाजसेवी मिर्जा तारिक बेग, मुसाफिर प्रधान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।