भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैग़ंबरे इस्लाम के विषय में की गई हेट स्पीच और नवीन जिंदल के विवादित बयान के बाद कानपुर में विगत शुक्रवार को हुए उपद्रव को दृष्टिगत रखते हुए आज जुमा के रोज देवगांव, लालगंज, बैरीडीह तथा क्षेत्र की अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई ताकि कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। इसी क्रम में पुलिस बल के जवानों के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए। इस अवसर पर देवगांव में मस्जिद उमर बिन खत्ताब मेहनाजपुर रोड पर कांस्टेबल ऐश कुमार तथा पीएसी कंपनी कमांडर गंज लाल के साथ दीपक मौर्य व अन्य जवानों की तैनाती की गई। बैरीडीह समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीओ मनोज कुमार रघुवंशी व कोतवाल शशि मौलि पांडे निरंतर सक्रियता पूर्वक चक्रमण करते नजर आए। लालगंज में मरकज मस्जिद के बाहर चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल,एसआई जगमोहन,कृष्ण पाल यादव सहित पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती की गई। प्रथम दृष्टया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए कि इतनी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की मस्जिदों के बाहर तैनाती क्यों की गयी है। लेकिन जब बताया गया कि कानपुर की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है तब लोगों की जान में जान आई।क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। क्षेत्र में कुल मिलाकर जुमा की नमाज़ पूरी तरह शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गयी।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव लालगंज बैरीडीह समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सीओ मनोज कुमार रघुवंशी व कोतवाल शशि मौलि पांडे निरंतर सक्रियता पूर्वक चक्रमण करते नजर आए। वही शांति पूर्वक जुमा की नमाज अदा की गई
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …