देवगांव के यूनिवर्सल मोटर्स और लालगंज के नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स पर आज मंगलवार को केक काट कर हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक नाम की नई बाइक लॉन्चिंग तथा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लालगंज में इसकी लांचिंग एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर राहुल शुक्ला द्वारा और देवगांव में यूनिवर्सल मोटर्स पर प्रबंधक मोहम्मद असलम उर्फ परवेज द्वारा इसकी लांचिंग की गई। इस अवसर पर यूनिवर्सल मोटर्स देवगांव और नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर से लालगंज के प्रबंधक असलम परवेज तथा उप प्रबंधक मनीष कुमार यादव ने इसकी खूबियों से अवगत कराते हुए बताया कि इसकी विशेषताओं में एक विशेषता यह भी है कि स्टैंड नीचे रहने पर यह स्टार्ट नहीं होगी। इसके अतिरिक्त भी कई खूबियां इसमें प्रदान की गई हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगी। इस मौके पर हरिलाल जायसवाल, डॉक्टर एचसी पाल, मिर्ज़ा साजिद बेग,हाजी इरफान अहमद, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश यादव, सुनील यादव, सूरज सिंह, मोहम्मद अशरफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह और मकसूद अहमद को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
Home / BREAKING NEWS / हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक लॉन्चिंग के अवसर पर देवगांव व लालगंज में आयोजित किया गया पत्रकार सम्मान समारोह
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …