दिनांक 21 जून मंगलवार को जी०डी० मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल परिसर में विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर प्रातः 6 से 8 बजे तक योग व्यायाम कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें योग प्रशिक्षिका डां० सम्प्रदा, डां० अपर्णा एवं श्रंगारिका मिश्रा कशी हिन्दू विश्व विद्यालय द्वारा योग विषयक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएगी तथा कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के पूर्व प्रभारी सुरेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहेगें! विद्यालय के निदेशक उमेश सिंह जी ने कहा कि योग और आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता की दृष्टि से कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा ! अतः सभी शिक्षकों, अभिभावकों, छात्र- छात्राओं से आग्रह है कि कार्यक्रम में समय से पहुँचने का कष्ट करें! विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए पूरवाभ्यास कल दिनांक 18 जून से प्रातः 6 से 8 तक होगा!
Home / BREAKING NEWS / दिनांक 21 जून मंगलवार को जी०डी० मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल परिसर में विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर प्रातः 6 से 8 बजे तक योग व्यायाम कार्यशाला का आयोजन किया गया है
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …