विकासखंड ठेकमा के ग्राम सभा बेलऊ निवासी अमित कुमार का चयन जीजीआइसी मे प्रवक्ता पद पर चयन होने के बाद से ही उनको बधाई देने वालों का लगा ताँता । बुधवार को उनके गांव के आवास पर बेल उ गांव के सैकड़ो महिला पुरुष पहुंच कर अमित कुमार को मिठाई खिला कर बधाई दिए। परिवार की स्थिति दयनीय होते हुए भी अमित कुमार ने अपने पढ़ाई और परिस्थिति का सामना करते हुए कठिन परिश्रम के बाद प्रवक्ता पद पर चयनित हुआ अमित कुमार के परीस्थित और कठिन परिश्रम के द्वारा एक ऊंचे पद पर तैनात होने का संदेश क्षेत्र के उन युवकों को जाता है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत किया जाए तो ऊंचाई की मंजिल कदम चूमेगी ।बधाई के उपरांत प्रबक्ता अमित कुमार ने कहा की संघर्षो से कभी भी नहीं घबराना चाहिए। जो बच्चे इलाहाबाद में रह कर तैयारी कर रहे हैं वह मेहनत से पढ़ाई करें और अपने सीनियर से हमेशा सुझाव लेते रहे। घबराने की जरूरत नहीं है कामयाबी जरूर मिलेगी इस मौके पर अजय कुमार, पूनम भारती, कैलाशी देवी, राज देई ,मीरा,राजपति, शिवांगी, अजय सरोज दीपक, अभिराज , दसई समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …