बिंद्रा बाजार से राजेन्द प्रशाद की रिपोर्ट
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह नेशनल हाईवे पर 25 जून को दो वाहनों की टक्कर में दो की मौके पर मौत तीन घायल हो गए थे घायलों का उपचार वाराणसी पॉपुलर हॉस्पिटल में चल रहा था शनिवार की भोर में अंकित पुत्र अवधेश सिंह की मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंद्रा बाजार निवासी आलोक शर्मा 32 वर्ष पुत्र मुन्ना शर्मा के जीजा की तेरही में आलोक शर्मा के साथ कोदई यादव 55 वर्ष पुत्र बल करण यादव निवासी वजीरपुर वह पुत्री दीपशिखा यादव, अंकित सिंह 20 वर्ष पुत्र अवधेश सिंह निवासी रानीपुर रजमो( पहिले पुर )व उमेश प्रजापति 18 वर्ष पुत्र राम ब्रिक्ष प्रजापति निवासी बिंद्रा बाजार ब्रेजा चार पहिया वाहन के ओबरा सोनभद्र गए थे रात में खाना खाने के बाद घर वापस आते समय गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें आलोक नाथ शर्मा और उमेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई थी घायल अंकित सिंह पुत्र अवधेश सिंह( पहले पुर) रानीपुर रजमो ,कोदई यादव पुत्र बल करन यादव व पुत्री दीपशिखा पुत्री कोदई यादव वजीर मल पुर का वाराणसी में उपचार चल रहा है जिसमें अंकित सिंह पुत्र अवधेश सिंह की पॉपुलर हॉस्पिटल मैं इलाज के दौरान रात लगभग 2:00 बजे मृत्यु हो गई कोदई यादव पुत्र बल करन वह दीपशिखा पुत्री कोदई यादव अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं अंकित सिंह कि मौत की सूचना मिलते हैं ही घर में कोहराम मच गया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।दीनदयाल सिंह ,अवधेश सिंह व राणा प्रताप सिंह तीन भाइयों की इकलौती संतान थी दो भाइयों को कोई संतान नहीं थी।