Breaking News
Home / BREAKING NEWS / प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी हुए घर से हुए फरार ।

प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी हुए घर से हुए फरार ।


पवई. आजमगढ़

 

प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी हुए घर से हुए फरार ।।

 

मुतकलीपुर पवई फूलपुर आजमगढ ।।

 

अर्चना बिशकरमा लगभग उन्नीस वर्षीय ।

सत्यम बिशकरमा इक्कीस वर्ष पुत्र सूर्य पाल बिशकरमा मुतकलीपुर ।

 

आप को बताते चले की यह वर्षो से चला आरहा प्रेम प्रसंग जब परवान पर चढ़ा प्रेमी चार दिन पहले घर हुए फरार ।

 

अर्चना बिशकरमा के पिता शिवं प्रसाद ने पवई थाने में एक तहरीर दी जिसमें सत्यम को आरोपी बताया ।

 

आज चार दिन केबाद अर्चना और सत्यम ने पवई थाने में खुद आकर हाज़िर हुए ।

दोनों परिवारों वालो को सूचना दी गई ।

 

दोनों परिवारों वालो ने आखिर में शादी शादी की सहमति बन गयी ।

और फिर हुआ जो प्रेमी चाहते थे ।थाने के सामने मंदिर मे जयमाल डालकर शादी के बन्धन बंध गए ।

 

About News AapTak

Check Also

आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न। 

🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!