पवई. आजमगढ़
प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी हुए घर से हुए फरार ।।
मुतकलीपुर पवई फूलपुर आजमगढ ।।
अर्चना बिशकरमा लगभग उन्नीस वर्षीय ।
सत्यम बिशकरमा इक्कीस वर्ष पुत्र सूर्य पाल बिशकरमा मुतकलीपुर ।
आप को बताते चले की यह वर्षो से चला आरहा प्रेम प्रसंग जब परवान पर चढ़ा प्रेमी चार दिन पहले घर हुए फरार ।
अर्चना बिशकरमा के पिता शिवं प्रसाद ने पवई थाने में एक तहरीर दी जिसमें सत्यम को आरोपी बताया ।
आज चार दिन केबाद अर्चना और सत्यम ने पवई थाने में खुद आकर हाज़िर हुए ।
दोनों परिवारों वालो को सूचना दी गई ।
दोनों परिवारों वालो ने आखिर में शादी शादी की सहमति बन गयी ।
और फिर हुआ जो प्रेमी चाहते थे ।थाने के सामने मंदिर मे जयमाल डालकर शादी के बन्धन बंध गए ।