लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के दो मार्गों का आज लालगंज सांसद संगीता आज़ाद व विधायक लालगंज बेचई सरोज ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। देवगाँव बाज़ार से बेरमा जाने वाले सड़क मार्ग व बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास से गड़ौली जाने वाले मार्ग का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक बेचई सरोज ने कहा कि लोगों का बरसात व आम दिनों में इस मार्ग पर चलना दुश्वार हो जाता था जिसको लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आज उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि आज विधानसभा में कुल सात मार्गों का उद्घाटन किया जाना है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी की आने वाले दिनों में लालगंज विधानसभा की हर सड़क गड्ढामुक्त हो जाये ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो और जर्जर मार्ग से हो रही दुर्घटनाओं पर विराम लग सके। इस अवसर पर सांसद संगीता आज़ाद, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आज़ाद, विधायक लालगंज बेचई सरोज , राजनारायण यादव, सहीम अहमद खान, राशिद खान, तनवीर अहमद, आमिर खान, शारिफ़ खान,मास्टर अशोक कुमार, हरिशचंद्र,कमलेश राजभर,देवेंद्र कुमार, विद्युत प्रकाश चौरसिया, मुखराम यादव, विनोद कुमार, दिनेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में सांसद व मौजूदा विधायक ने लोगों को जर्जर मार्ग से दिलायी मुक्ति दो मार्गों का हुआ उद्घाटन ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …