बिंद्रा बाजार संवाददाता राजेंद्र प्रसाद
विकासखंड मुहम्मदपुर के ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ को मुहम्मदपुर बिंद्रा बाजार मार्ग लगभग 4 किलोमीटर के निर्माण कार्य लगभग 5 वर्षों से रुका हुआ है जिससे बरसात के दिनों में रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाता है वाहनों का आना-जाना बिल्कुल ठप हो जाता है क्षेत्र के लोगों का बाजार में आना जाना रुकने कारण दुकानदारों के ऊपर रोजी रोटी का काफी प्रभाव पड़ गया जन समस्याओं को लेकर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा बृहस्पतिवार को आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधान मंत्री जन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा बैठक बुलाई गई बैठक दौरान ब्लाक प्रमुख विश्वकर्मा ने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित मुहम्मदपुर से बिंद्रा बाजार रोड ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने तथा अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए जिला अधिकारी को पत्र दिया और अवगत कराया की रोड पर बने विशालकाय गड्ढे जिसमें बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण दुकानदारों से लेकर राहगीरों तक को काफी समस्या होती है। इस संबंध में भाजपा नेता एवम् पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा मंडल आयुक्त को पत्र दिया गया था उस पर निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड पर गिट्टी डालकर छोड़ दीया गया है। ब्लाक प्रमुख ने जिला अधिकारी से मांग किया कि जन समस्याओं को देखते हुए मोहम्मदपुर बिंद्रा बाजार रोड अबिलंब कराया जाए।