फूलपुर आजमगढ़ मंगलवार को शाम 5:00 बजे मृतक रामेश्वर माली पुत्र बिहारी माली ग्राम निवासी महिबुल्लागंज भरौना थाना बरदह का निवासी है
मृतक रामेश्वर ने शादी के सिलसिले में एक लड़का देखने के लिए शाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम ताखे जिला जौनपुर में गए थे
शाम को घर लौटते समय पालथी बाजार के समीप ग्रामीण बड़ौदा बैंक के पास मिट्टी लदी ट्राली ओवरटेक करने के प्रयास पर बाइक में जा भिड़ंत होने से मौके पर रामेश्वर के मृत हो गई साथ में रहे युवक पूरी तरह से घायल हो गया उसका इलाज कहीं प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है मृतक रामेश्वर माली फूल बेचकर जीवन यापन कर रहा था रामेश्वर की पत्नी का नाम उर्मिला देवी इनसे 5 लड़के और एक लड़की है परिवार का केला देखभाल करने वाला एक एक ही व्यक्ति था जो परिवार का भरण पोषण करता था परिवार का सहारा पूरी तरह से टूट गया।