आज रविवार को कोविड मुफ्त प्रिकॉशन डोज टीकाकरण महा अभियान का देवगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा लालगंज के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जैद ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार सभी के टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। यही वजह है कि हर स्थान पर टीकाकरण अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवगांव में कोविड-19 मुफ्त प्रिकॉशन डोज टीकाकरण के महा अभियान का आयोजन किया गया है ताकि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा सरकार सभी के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है और सभी का ध्यान रख रही है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ प्रेषक द्विवेदी, चिकित्साधिकारी डॉ विजय शंकर, फार्मेसिस्ट रामाशंकर, वार्ड बॉय राजकुमार ऐसी सुधाकर एएनएम रीता देवी सी एच ओ आकांक्षा गुप्ता लैब असिस्टेंट दिनेश कुमार तथा प्रवीण मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग