आजमगढ़ पवई थाना अंतर्गत मिल्कीपुर गांव के पास पेशी पर कैदी का लेकर आ रहा वाहन बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कैदी वाहन चालक घायल हो गया। जबकि वाहन में सवार कैदी व दो सिपाही बाल-बाल बच गए। कैदी को पवई थाना पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
बताते चलें कि सुल्तानपुर जिला कारागार में बंद एक कैदी को लेकर जेल का वाहन आजमगढ़ न्यायालय पेशी पर आ रहा था। अभी कैदी वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पवई थाना अंतर्गत मिल्कीपुर गांव के पास पहुंची थी कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कैदी वाहन का चालक नीरज कुमार (42) निवासी जिला रायबरेली घायल हो गया। उसके बाएं कान के बाद चोट आयी है। वहीं वाहन में सवार कैदी व दो सिपाही बाल-बाल बच गए है। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सुल्तानपुर जेल से आजमगढ़ न्यायालय पेशी पर जा रहे कैदी को अपनी कस्टडी में ले लिया।