लालगंज आज़मगढ़ । सेहर हेल्थ एण्ड डर्मा क्लीनिक लालगंज में सोमवार को दमा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें दावा की प्रसिद्ध कम्पनी सिप्ला से अंजनी सिंह ने मरीजों का चेकअप किया और चर्म एवं चेस्ट के प्रसिद्द चिकित्सक डॉक्टर गुलज़ार अहमद आजमी ने मरीजों को दवा दिया। इस अवसर पर डॉक्टर गुलजार अहमद आज़मी ने मरीजों से कहा कि दमा के खासकर मरीज ढंडी वस्तुओं का सेवन कदापि न करें और पान, गुटखा, सिगरेट नशे से परहेज़ करें। गर्म वस्तुओं का सेवन करें और शक्ति वर्धक वस्तुओं का बराबर सेवन करें। जिस से मरीज़ को पूरी ऊर्जा मिले और वह आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें, इन्हेलर का भी बराबर सेवन करने से काफ़ी आराम मिलेगा। इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ, अफजल अंसारी, प्रमोद कुमार, अंजनी सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Home / BREAKING NEWS / सेहर हेल्थ एण्ड डर्मा क्लीनिक पर दमा कैम्प का हुआ आयोजन प्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा मरीजों का हुआ चेकअप ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …