आज मंगलवार को बिलकीस बानो गैंगरेप के दोषियों की सजा माफी रद्द करने, जालौर राजस्थान में दलित बच्चे के हत्यारे को बचाने की कोशिश बंद करने सहित विभिन्न मामलों को लेकर भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने लालगंज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व माले राज्य स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व आजमगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, डॉ बसंत, विनोद सिंह व खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेता डॉ सुदर्शन ने किया। इस अवसर पर सीपीआई, सीपीआई (एम), एआईएफएफ ने भी शामिल होकर इसका समर्थन दिया। प्रदर्शन में जालौर(राजस्थान) दलित छात्र के हत्यारे को बचाना बंद करो, बिलकीस बानो गैंगरेप के दोषियों को जेल भेजो, मुसहर गरीबों को फर्जी मुकदमों में फंसाना बंद करो आदि नारे लगाए गए। तहसील पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माले नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जहां गैंगरेप हत्यारों की सजा माफ हो जाये, आज भी मटका छूने पर दलित की हत्या कर दी जाती हो, मोदी योगी जिसे अमृत काल कह रहे हैं, वह दरअसल भारतीय लोकतंत्र का मरण काल बन गया है। उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध हमें हर स्तर पर संगठित होना होगा और संघर्ष करना होगा। ज्ञापन के जरिए बिलकीस बानो गैंगरेप के दोषियों को जेल भेजने, जातीय भेदभाव के तहत हो रही हिंसा पर रोक लगाने, सिकरौरा सहित सभी गांवों के मुसहर गरीबों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उत्पीड़ित करने पर रोक लगाने, विजली बिल 2022 वापस लेने सहित कुल 15 सूत्रीय मांगें की गईं।कार्यक्रम में ओमप्रकाश सिंह, डॉ बसंत, डॉ सुदर्शन,विनोद सिंह, सीपीएम के रामजन्म यादव, जगरनाथ, सीपीआई के बीराम, पंचदेव राही, एआईएफएफ के मुज़म्मिल जाहिद अली, माले के मुरारी, सुरेन्द्र, राकेश, छोटू, मोनिका, शीला देवी, मिंता देवी, कालिका, हवलदार, रानू राव, नंदलाल चौहान, बृजनाथ, राजेन्द्र सहित तमाम युवा और महिलाएं शामिल थीं।