लालगंज आज़मगढ़ । अमौड़ा थाना गम्भीरपुर में मिर्जा कलीम के ईट के भट्टे पर से एक अदद टैक्टर मय ट्राली सहित अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये थे जिसकी सूचना टैक्टर मालिक मिर्जा सलीम बेग द्वारा प्रार्थनापत्र देकर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक उमाकान्त शुक्ला द्वारा सम्पादित की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द मय हमराह के रोहुआ मौड़ के पास मौजूद था कि मुखविर खास से सूचना मिली कि रात्रि मे कलीम के भट्टे से जो टैक्टर चारी हुयी थी उसको चोरी करने वाले अभियुक्तगण इस समय चोरी की मोटर सायकिल से गोसाई की बजार मे हाइवे की तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल गोमाडीह तिराहे पर पहुँचकर सतर्क होकर चेकिंग करने लगे तथा अभियुक्तगणो के आने का इंतजार करने लगे तभी गोसाई की बजार की तरफ से एक मोटर सायकिल से दो ब्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हे देखकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर सायकिल चालक के ललकारने पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हम पुलिस वालो को जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया तथा अभियुक्तगण अपनी मोटर सायकिल को बडी तेजी से मोड़ कर पुनः बजार की तरफ भागना लगे और मोटर सायकिल अनियत्रित होकर गिर गयी जिसके बाद पुलिस वाले हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए अभियुक्तगणो को दौड़ा कर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया पकडे गए पहले व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल यादव उर्फ मेटी पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां बताया जिसकी जामा तलाशी से अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ पकडे गए दुसरे व्यक्ति से जमा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अजीत राय उर्फ अतुल पुत्र कृपाशंकर राय निवासी अमौड़ा थाना गम्भीरपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से उसके पास से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्तगणो के कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया हम लोग गाड़ी चोरी करके उसको बेच कर जीवन यापन करते है अमौड़ा मे कलीम के भट्टे से एक टैक्टर व टाली भी चोरी किये थे जिसको हम लोग उबारपुर मे भट्टे के पास झाड़ी मे छिपाकर रखे है तथा चोरी की 03 और भी मोटर सायकिल चोरी वही छिपा कर रखे है जिसको आज बेचने वाले है अभियुक्तगण के निशानदेही पर उबारपुर भट्टे का पास से थाना स्थानी से चोरी गये एक अदद टैक्टर व टाली तथा 04 अदद मोटर सायकिल चोरी की बरामद कर लिया गया साथ ही अभियुक्तगण पर आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया।