“अहरौला थाना क्षेत्र के आरूषा गांव में शनिवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर हत्या कर दिया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, आरूषा गांव निवासी मुन्ना यादव (35) पुत्र अदरी यादव 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था, मुन्ना का भाइयों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद में शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे भतीजा अमरजीत से कहासुनी हो गई, विवाद बढ़ा तो अमरजीत ने चाचा मुन्ना पर तमंचे से फायर कर दिया, मुन्ना को गोली सीने में लगी और मौके पर ही मौत हो गई, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भतीजा मौके से फरार हो गया, वहीं हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मृतक एक पुत्री व दो पुत्रों का पिता था।”
Home / न्यूज़ / अहरौला थाना क्षेत्र के आरूषा गांव में शनिवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर की हत्या
Check Also
लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की नरसिंहपुर में सड़क हादसे मौत परिजनों में कोहराम राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के …