लालगंज (आजमगढ़)। खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विकासखंड के बैरीडीह ग्राम में पंचायत भवन पर एक चौपाल का आयोजन किया गया। जिस में उपस्थित लोगों को तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा वहां उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा इसके निदान का आश्वासन दिया गया। चौपाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सूर्यबली मौर्य ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, संचारी रोग से बचाव के संबंध में तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि जानवर बाड़े घर से दूर रखें, चूहा छछूंदर से बचें, खाने से पहले साबुन हाथ से धोएं तथा मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। इससे संचारी रोग नियंत्रित रहेगा और बचाव होने से लोग स्वस्थ रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ड्राई फ्रूट जो बच्चों को दिया जाता है उसके बारे में जानकारी प्रदान की गई। कृषि विभाग के एडीओ प्रदीप यादव ने कृषि संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए किसानों को रबी की फसलों की बुवाई पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि बिजली बिल ज्यादा आ रहा है, इसपर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि जो भी जिसकी समस्या है लिखित रूप से उन्हें दे। वह उसके निस्तारण का चाहे वज्ञ जिस विभाग का होगा भेज कर हल कराने का प्रयास करेंगे। लगभग 15 साल पहले पेयजल की बनी टंकी से पानी की सप्लाई न होने के संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर कि बैरीडीह के लोग दूषित पानी पी रहे हैं। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से वह बात करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रईस अहमद ने ग्राम की समस्त समस्याओं को खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के संज्ञान में डाला। उन्होंने कहा यथासंभव समाधान किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एहतेशाम अहमद, वसीम अहमद, अजीम अहमद, मिर्जा जमालुद्दीन, मिर्ज़ा जाहिद बेग, मोहम्मद ताबिश,अलीमुद्दीन अहमद,शोफ्फन,अशहद अजमी, शाहआलम,डॉक्टर फकरे आलम, शब्बीर अहमद, लेखपाल नेहा श्रीवास्तव, विशाल राय, प्रमोद कुमार सरोज ग्राम विकास अधिकारी ,याघवेंद्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी आदि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
न्यूज़ आप तक बैरीडीह से मिर्जा तारिक बेग रिपोर्ट।