वारदात के बाद परिजन में कोहराम,
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पालिटेक्रिक चौराहा स्थित आर्शीवाद हास्पिटल के प्रबंधक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। वारदात के बाद से परिजन समेत अस्पताल कर्मियों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मडिय़ाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी धर्मराज कन्नौजिया उम्र लगभग 40 साल एक दशक से आशीर्वाद हास्पिटल में प्रबंधक के पद पर तैनात था। सोमवार के दिन लगभग 11 बजे वह अपने रूम में गया और दरवाजा बंद कर लिया। अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घंंटों दरवाजा बंद रहने पर शंका के तहत खिड़ी से देखा गया तो वह लहुलूहान जमीन पर पड़ा था। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद आर्शीवाद अस्पताल के चिकित्सक डा. विनोद कन्नौजिया भी जिला अस्पताल पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक दिनेश चौधरी भी अस्पताल मेें पहुंच गये। घटना की सूचना मिलने पर जिला चिकित्सायल में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। हादसे के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ज्ञातव्य हो कि मृतक धर्मराज तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह रेल विभाग में टीटी पद से रिटायर्ड हुए थे और उनका लड़का मुंशफ मजिस्ट्रेट पद पर तैनात हैं। तीन भाईयों में से मृतक सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। 40 वर्षीय मृतक मिलनसार व शांति स्वभाव का था।