आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
इस मौके पर महिला मंडल ने जहां नारी सशक्तिकरण के तहत समाज में अपनी अलख जगाकर अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया तो साथ ही साथ लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ यानी पत्रकारों को भी सम्मानित किया। सम्मानित होनेवाले पत्रकारों मे श्रवण सिंह मोहम्मद कासिम मोहम्मद आसिफ रोशन लाल सहित आदि पत्रकार थे
मीडिया से बात करते हुए जन सेवा समिति जन महिला मंडल की सचिव पूनम सिंह ने दीप मेला के बारे में कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग दीपावली के अवसर पर चाइना प्रोडक्ट का बहिष्कार करें।
और कुम्हारों के हाथों से बने हुए दीप को खरीद कर अपने घरों में जलाएं जिसे वातावरड़ और कुम्हारों के घरों में भी खुशियां लौट आएंगी इस बीच वहां उपस्थित लोगों ने दीप मेले में लगे दीपों की जमकर खरीदारी किया जिससे कुम्हारों के चेहरे पर भी खुशियां देखने को मिली ।
रिपोर्ट मोहम्मद कासिम आज़मी।