आजमगढ़ बरदह थाना के हदिशा में मोबाइल चोरी करने के आरोप में 10 वर्षीय बालक को गांव के कुछ लोगों द्वारा बिजली के पोल में घंटों हाथ व पैर रस्सी से बांधकर पीटा गया पीड़ित के पिता ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि पुलिस हत्या के प्रयास के साथ ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है एक मुख्य आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार भी किया गया है और वहां मौजूद उन लोगों के खिलाफ भी 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है बालक को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया स्थानीय थाना क्षेत्र के हदीशा गांव निवासी रामकेश राम पुत्र स्वर्गीय राजकुमार ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 4 दिन पूर्व गांव के रामाश्रय राम पुत्र देवनंदन संजय राम पुत्र रामबली सुरेंद्र राम पुत्र श्री राम बिजली राम पुत्र ननकू मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए हमारे 10 वर्षीय पुत्र को घर पर खोजें तो मौजूद नहीं मिला वह सिवान में खेल रहा था वहीं से पकड़कर गांव मे खंभे में रस्सी से हाथ पैर बांधकर लगभग 3 घंटे बांधकर मारे पीटे और पानी मांगने पर नहीं दिए और मुंह में मिर्चा डाल दिए थे और किसी ने छुड़ाने का प्रयास नहीं किया परिवार के लोगों ने इसकी घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया घटना की शिकायत जब एसपी आजमगढ़ से किया गया तब पुलिस ने बुलाकर मुक़दमा दर्ज़ किए वहीं गांव कुछ लोगो ने इसका विडियो, रील बनाकर वायरल कर दिया है पुलिस वायरल विडियो को देख कर दोषियों और तमाशबीन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
रिपोर्ट सोहराब ख़ान आजमगढ़