ब्यूरो चीफ मिर्ज़ा तारिक बेग
देवगांव लालगंज आदि स्थानों पर व्रत रहते हुए व्यंजन, प्रसाद तथा पकवान बनाकर धूमधाम से नदी पोखरे तथा तालाब पर पहुंची महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
लालगंज नगर के घमरिया पोखरा सहित अन्य तालाबों, बेसो नदी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव तथा दोना नदी के निकटवर्ती गांव की महिलाएं 3 दिन पहले से नदी किनारों पर पोखर तालाबों पर बेदियां बना चुकी थीं। आज अपनी-अपनी बेदी स्थल पर समय से पहुंचकर अस्ताचल होते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया। देवगांव क्षेत्र में गांगी की नदी किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास हजारों महिलाओं ने सूर्य की आराधना की। इसी प्रकार कलीचाबाद गांव की नदी किनारे, रामपुर कठरवां शिव मंदिर पोखरा पर, तरवा में दोना नदी किनारे, लालगंज घमिरिया पोखरा पर और हनुमानगढ़ी पोखरा सहित ग्रामीण अंचलों में हजारों हजार महिलाओं द्वारा पूरे
लालगंज तहसील क्षेत्र में अस्ताचल होते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया। उन्होंने अपने परिवार की उन्नति आदि की मनोकामना की तथा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ की गई। इसके बाद अपने घरों को रवाना हो गईं। रात्रि विश्राम के बाद उदीयमान सूर्य को कल प्रातः पुनः बेदिया स्थल पर पहुंचकर अर्घ्य देकर छठ पूजा को संपन्न करेंगी। विशेष बात यह रही कि जहां छठी महिलाओं ने पूजन अर्चन किया वहीं परिजनों की उपस्थिति से मेले जैसा समां नजर आया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे, एसआई मनोज कुमार विश्वकर्मा लालगंज चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल तरवां थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित पूरे सर्किल की फोर्स मनोज कुमार रघुवंशी क्षेत्राधिकारी लालगंज व उप जिला अधिकारी एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही की देखरेख में सकुशल त्यौहार संपन्न कराने के लिए चक्रमण करते रहे।