जौनपुर। जिला चिकित्सालय से पुलिस को झांसा देकर फरार हुआ बलात्कार व अन्य धाराओं के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे बदलापुर थाने का कांस्टेबल देवेश कुमार यादव होमगार्ड दशरथ राम को साथ में लेकर बलात्कार मारपीट व अन्य धाराओं के आरोपी सुरेश उर्फ शुभम खरवार को डॉक्टरी कराने के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से सुरेश खरवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में बदलापुर थाने के तैनात कांस्टेबल दिवेश कुमार यादव द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर फरार आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया। एफ आई आर दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव कुछ ऐसे ही या विवेचना सौंपी गई आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस टीम लेकर जुट गए। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को देर रात सूचना मिली की पुलिस को झांसा देकर फरार होने वाला आरोपी सुरेश उर्फ शुभम भंडारी स्टेशन पर मौजूद है जो कहीं बाहर भागने के फिराक में है। मुखबिर की बात का विश्वास करके पुलिस टीम ने स्टेशन के इर्द-गिर्द तलाश करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस को सफलता मिल गई फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को झांसा देकर फरार होने वाले आरोपी के खिलाफ सिंगरामऊ थाने में मुकदमा दर्ज था जिसे बदलापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ धारा 323 504 506 354 376 समेत कई धाराओं में मामला सिंगरामऊ थाने में दर्ज बताया गया है।