ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आज बुधवार की शाम डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक डॉक्टर ओपी राय के वाराणसी में आकस्मिक निधन पर सोसायटी के सदस्यों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। चरक हॉस्पिटल लालगंज में आयोजित इस शोक सभा में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एसआर सरोज ने कहा कि डॉक्टर ओपी राय के निधन से सोसाइटी को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वह मृदुभाषी और उच्च कैटेगरी के चिकित्सक होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। सोसाइटी की क्षति के साथ यह उनकी व्यक्तिगत क्षति भी है। शोक सभा में डॉक्टर केआर सिंह ,डा एम उपाध्याय डॉ प्रदीप कुमार राय, डॉक्टर मोहम्मद अनवर, राजवंश चौहान, डॉक्टर रामचंद्र सरोज, डॉक्टर बीबी सिंह, डाक्टर अनिल विश्वकर्मा, डॉक्टर इरफान अहमद, डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर श्रीनाथ, डॉक्टर सुभाष गुप्ता, डॉ मनोज प्रजापति, डाक्टर डीएस सिंह, डॉ सतीश चंद्रा, डॉक्टर सुशील सिंह, अमीर हमजा, डा नवीन, डॉक्टर सलीम ,डॉ डाक्टर आरिफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।