आजमगढ़ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा उबारपुर के रहने वाले रतन उम्र 22वर्षs/o रामफेर NH.23 आजमगढ़ वाराणसी मार्ग मेंन हाईवे पर लालगंज की तरफ जाते समय अचानक गाय और पल्सर में हुई टंकर रतन की हालत गंभीर बताई गई सूचना मिलने पर पुलिस चौकी गोसाई की बजार मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतन को भेजा गया और कुछ समय बाद गाय कि मृत्यु हो गई
पत्रकार गोसाई की बजार।