संवाददाता सोहराब खान
पवई-आज़मगढ़। पवई थाना के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी के अंतर्गत अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब का भंडारण का भंडाफोड़ किया गया जिसमें पवई थाना को बड़ी कामयाबी उपनिरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में हुई बताते चले कि मित्तुपुर में बीते दिनों अवैध कच्ची शराब से मौतो के बाद एक फिर अपमिश्रित कच्ची शराब का भंडारण का भंडाफोड़ हुआ जिसमें पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी अग्रहरि,मोतीलाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता,शशि कुमार गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता ,मौके से फरार अभियुक्त बृजेश अग्रहरि पुत्र रामधनी निवासीगण ग्राम मित्तूपुर थाना पवई जनपद पंजीकृत किया गया जिसमें मौके से उनके पास गैलनो में 105 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब , नमक 12 किग्रा0, यूरिया 02 किग्रा0 , नौसादर 01 किग्रा0, फिटकरी 01 किग्रा0 बरामद किया गया। जो कि पेट्रोल पम्प के सामने एक खंडहर में संचालित हो रही है जिसमे भिन्न-भिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर निरुद्ध अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।