लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर कठरवा में निहोरगंज बाजार से चिउटहरा बाजार जाने वाले रोड पर लोगों के द्वारा गंदा पानी बहाए जाने से सड़क पर पूरी तरह जलजमाव हो जाने के कारण मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी समस्या हो रही है। चाहे इस सड़क पर पैदल चलने वाले हों या बाइक व साइकिल सवार, यह गंदा पानी लोगों के ऊपर छिटक कर आ जा रहा है। और लोगों के कपड़े खराब हो जा रहे हैं। इस संबंध में रामपुर कठरवा के रविंदर राम ने बताया कि नाबदान की नाली का पानी, शौचालय आदि का पानी रोड पर बह रहा है। निकासी की पाइप लगाई गई थी वह भी टूट कर बैठ गई है। इसी प्रकार इंद्राज राम ने बताया कि सड़क पर पानी बहने से वहां के निवासी हम लोगों को के साथ दूरदराज से जो लोग रास्ते पर आते जाते हैं उन्हें काफी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में वर्तमान प्रधान से कहा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रधान द्वारा कार्य कराया गया था। उसका समय पूरा हो जाने पर मानक के अनुसार फिर प्रस्ताव देकर इस कार्य को कराया जाएगा। पाइप डाली जाएगी तथा पुनः नाली का निर्माण होगा, जिससे पानी रोड पर आना बंद हो जाएगा। इस संबंध में शीला देवी ने कहा के प्रधान से बार-बार कहा जा रहा है कि हम लोग काफी परेशान हैं। और दर्जनों घरों के नाबदान तथा शौचालय आदि के साथ उनके हैंडपंप का पानी रोड पर बह रहा है। इससे रोड भी खराब हो रहा है और आने जाने में समस्या भी समस्या उत्पन्न हो रही है। सम्बंधित विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है कि पानी का निकास दूसरी तरफ करा दिया जाए। पोखरी में पानी जाने से रोड भी सुरक्षित रहेगा तथा आने-जाने वाले लोगों को भी आसानी हो सकेगी। लेकिन उन लोगों की कोई भी नहीं सुन रहा है जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
न्यूज आप तक से देखिए अनिल सिंह की खास रिपोर्ट