लालगंज, स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज, आजमगढ़ में आज दिनांक 25 जनवरी 2023, दिन बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तथा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के पत्र के अनुपालन में महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराया तथा बताया कि यह मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर पूरे भारतवर्ष में आज ही के दिन सन 2011 से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर मतदान का महत्व बताने के लिए छात्र-छात्राओं को भी अवसर दिया गया तथा प्रजातांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा शपथ भी लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित शपथ दिलाया जिसका तात्पर्य है कि हम शपथ लेते हैं कि हम भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे तथा हर निर्वाचन में अनिवार्य रूप से नियमानुसार मतदान करेंगे । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर शीला मिश्रा, आशीष कुमार सिंह विपिन कुमार सिंह, अतुल कुमार यादव, अखिलेश संगीता वर्मा दीपमाला मिश्रा दुर्गावती सिंह लक्ष्मी बंदना विश्वकर्मा सुष्मिता सिंह, सीमा अनंत यादव शुभम गिरी, दिलीप, अशोक सिंह, संतोष यादव समेत समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज आजमगढ़ श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …