ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग लालगंज
लालगंज आजमगढ़ नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इसे लेकर सभी राजनैतिक दल पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार की रात लालगंज में भाजपा की प्रत्याशी संगीता बरनवाल के पक्ष में मतदान किए जाने को लेकर आजमगढ़ के सांसद और भोजपूरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लालगंज पहुंचकर रोड शो आरंभ कर दिया है। युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है तथा विभिन्न प्रकार के नारों से लालगंज बाजार पूरी तरह गूंज रही है।
आपको बता दें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ युवाओं में लोकप्रिय माने जाते हैं। यही वजह है कि इस समय लालगंज में उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और वह अब से कुछ देर पूर्व रोड शो आरंभ कर चुके हैं। उत्साहित युवा विभिन्न प्रकार के नारे बुलंद कर रहे हैं। उनका रोड शो टीकरगाढ़ से आरंभ होकर बाजार में प्रवेश कर रहा है। इसके बाद वह मसीरपुर मोड़ पर पहुंचेंगे जहां रोड शो का समापन होगा। उनका 6:30 बजे के करीब आगमन होने वाला था लेकिन विभिन्न स्थानों पर रोडशो आदि को लेकर उन्हें यहां पहुंचने में कुछ विलंब हुआ है लेकिन लोगों का उत्साह पूरी तरह बरकरार है और उन्हें देखने के लिए लालगंज बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी है इस दौरान सुरक्षा के व्यापक कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तथा सीओ मनोज कुमार रघुवंशी,कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे,चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ लगातार उनके रोड शो के साथ चल रही है। इस दौरान भारी भीड़ देखकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
विदित हो कि लालगंज में चेयरमैन का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण माना जा रहा है जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी संगीता बरनवाल अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं हट रही हैं वहीं उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानी जा रहीं पूर्व चेयरमैन प्रमिला यादव भी काफी मजबूत मानी जा रही हैं।वही बीएसपी से अशोक सोनकर भी मैदान मे डटे हुए हैं।वही पावन कंघा निशान ले कर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। और कुल 6 प्रत्याशी इस बार चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां ऊंट किस करवट बैठता है। फिलहाल आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ लालगंज में रोड शो कर रहे हैं और नवयुवकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।